Friday, December 28, 2012

saaya

साया 


साये और रोशनी में
कुछ अटूट सा नाता है
रौशनी के पहलू में
साया सुख पाता  है

चुपचाप चलता है
ख़ामोशी में रहता है
पत्थर या पानी
दोनों पर ठहरता है

जब वक़्त आता है
बिजली की रफ़्तार से
तेज दौड़ लगाता है
ओलंपिक्स में गोल्ड मैडल पाता है 

साया साथ देता है
बदले में कुछ नहीं मांगता
हाँ बस इतना जरूर है
साया भी वक़्त के हाथों मजबूर है

घनी काली रातों के सायों में
छुप सा जाता है
रहता फिर भी साथ है
पर नज़र नहीं आता है

किसलय 2012






Saturday, July 14, 2012

i wish

I make a wish.
and this is for you.
some shooting stars
may reach your view

They see you smile.
and you wish truly
for, I know that
You will wish for me

kislaya(c) 2012



Sunday, February 5, 2012

A Soul

Eyes cry for vision. 
And ears hear the cry. 
The hand touches the eyes. 
Sensitive and shy 

ears yearn for a murmur. 
Whispers of sweet love 
make lips sing in melody. 
Naive like a dove

Breathing goes with the wind. 
Heartbeats unfold 
Tears roll down slowly. 
Touching my soul


kislaya(c)2012