प्रभा के सद्रश
नभ के विस्त्रतव का साक्षी कौन है
क्या ऋतू पर्व,
काली घटा की अंतिम बूंद
जो अभी तक अव्यक्त है
अनंत की उपासना में व्यस्त है
या भोर का तारा
जिसने प्रतीक्षा को
प्रतिष्ठित किया है
आरम्भ की उपासना में
अंत तक जिया है...
किसलय - सानंद सुव्यक्त २००४ copyright
नभ के विस्त्रतव का साक्षी कौन है
क्या ऋतू पर्व,
काली घटा की अंतिम बूंद
जो अभी तक अव्यक्त है
अनंत की उपासना में व्यस्त है
या भोर का तारा
जिसने प्रतीक्षा को
प्रतिष्ठित किया है
आरम्भ की उपासना में
अंत तक जिया है...
किसलय - सानंद सुव्यक्त २००४ copyright
We all notice the first drop of rain but the last drop remain unnoticed, as if it is a part of the divine infinite . The last star left on the sky defines the beauty of eternal patience .
No comments:
Post a Comment